पटना(PATNA): बढ़ती गर्मी और लू को लेकर सरकार अलर्ट पर है. लू से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान के साथ साथ अस्पतालों में दवाई और अन्य सामग्री की सुविधा को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बढ़ती गर्मी को लेकर चिंता जताई है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि इस बार गर्मी काफी पड़ रही है. जिसके कारण बहुत सारी बीमारियों का खतरा बना हुआ है. सीएम ने कहा कि इसको लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और प्रशासनिक स्तर पर भयानक गर्मी से बचाव को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं. उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ गर्मी और लू के कारण बीमार होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी अस्पतालों में खास इंतजाम किए गए हैं.
बिहार प्रचंड गर्मी की चपेट में है. बिहार के ज्यादातर इलाके में इस वक्त भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है और इसे लेकर सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. जिसे देखते हुए सरकार अपने स्तर से लोगों को इससे बचाने में लगी गई है.
Recent Comments