भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. लगातार आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 18 के गंगापुर गांव से एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के दबंग अपराधियों ने गांव ही एक व्यवसायी से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी. जब व्यवसायी ने रंगदारी देने से इनकार किया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए जान मारने की धमकी दी.

काट कर गंगा में फेंक देने की धमकी

वहीं इस मामले में व्यवसायी जय किशोर यादव ने बताया कि गांव के दबंग अपराधी राकेश यादव, विकास यादव दोनों अपने सहयोगियों के साथ घर पर आकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे. नहीं देने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे और कहा कि 15 दिन के अन्दर दो लाख रुपये नहीं देने पर गोली मार देंगे और साथ ही काटकर गंगा में फेंकने की भी धमकी दी है. इस घटना के एक दिन पूर्व में भी रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है. लोग पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि थाने में इन अपराधियों के विरुद्ध हत्या और रंगदारी के कई मामले पहले से भी दर्ज हैं. लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इस बार जब व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.