नवादा(NAWADA): इन दिनों नवादा में एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मुखिया की करतूत इस वीडियो में प्रेमी जोड़ा के द्वारा सुनाया जाता है.

पूरा मामला

वीडियो में लड़की अपना नाम निशा कुमारी पिता का नाम मनोज राजवंशी और घर पकरीबरामा थाना क्षेत्र के धेवधा पंचायत के राजवरिया गांव बता रही है. वहीं लड़का अपना नाम नीतीश कुमार पिता कृष्णा राम घर कोनंदपुर पंचायत के थालपोश गांव बता रहा है. दोनों ने काफी डर डर के वीडियो बनाया है. वीडियो में दोनों प्रेमी युगल कह रहा है कि दोनों अपने परिवार की मर्जी से प्रेम विवाह किया है. लेकिन गांव के मुखिया संदीप राजवंशी, सिंटू कुमार एवं रंजीत कुमार हम दोनों और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है. जिससे डरे सहमे दोनों प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पूरी दास्तान को सुनाई है. अब मुखिया की इतनी दबंगई हो गई है कि प्रेम करने वाले प्रेमी जोड़ा पर भी पाबंदी लगा रहे हैं. जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस संबंध में पकरीबरावां थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है.

मुखिया ने आरोप को बताया बेबुनियाद

हालांकि इस मामले पर मुखिया ने कहा कि हमारी भतीजी है. और हमने प्रेमी जोड़ा से अपील की है कि हमारी इज्जत और सम्मान को देखते हुए तुम लोग ऐसा काम नहीं करो क्योंकि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं.  लेकिन उन लोगों ने मेरी बात नहीं मानी और प्रेम विवाह कर लिया. मेरे तरफ से किसी भी प्रकार का कोई धमकी नहीं दिया गया है. जो आरोप है यह बिल्कुल ही बेबुनियाद आरोप है.