मुंगेर (MUNGER) : मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड के शाह ज़ुबैर मध्य विद्यालय घोरघट में अल्बेंडाजोल की दवाई पिलाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए. आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है. इस मामले में स्कूल प्रशासन ने कहा कि कृमि दिवस के अवसर पर सरकार के दिशा निर्देश मिलने से स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाई पिलाई गई. इसके बाद करीब 15 बच्चे बीमार हुए और सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं डॉक्टर बच्चों के इलाज के दौरान उनकी जांच कर रहे हैं. आखिर दवाई देने के बाद किस कारण से बच्चे बेहोश हुए और बीमार पड़े, इसकी जांच की जा रही है.