पटना (PATNA) : आरजेडी की तरफ से शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इफ्तार पार्टी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की तरफ से आमंत्रण भेजा गया है. राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर आज होने वाले इस आयोजन के पहले पोस्टर के जरिए सियासत गरमा गई है. दरअसल लालू परिवार और आरजेडी के विरोधियों ने आज पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाया है. इसमें पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव की तरफ से किए जा रहे ए टू जेड वाले समीकरण की हवा निकालने की कोशिश की गई है.

पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को महाराज, राबड़ी देवी को राजमाता, तेजस्वी और तेजप्रताप को राजकुमार और मीसा भारती को राजपुत्री बताया गया है. इस पोस्टर पर ए टू जेड फैमिली पार्टी का कैप्शन दिया गया है. साथ ही इस पोस्टर में आरजेडी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है. पोस्टर किसने लगाया है किसी को इस बात की जानकारी नहीं है.