भागलपुर(BHAGALPUR) : भागलपुर के तिलकामांझी में उस वक़्त लोगों कि भीड़ इक्कठी होने लगी जब लोगों को पता चला कि हेलीकॉप्टर के शक्ल की एक कार तिलकामांझी पहुंची है. दरअसल खगड़िया जिले के महेशखूंट निवासी दिवाकर ने सिवान से अपने वैगनार कार को साढ़े तीन लाख में मोडिफाई करवाया और आज भागलपुर में कार की एसी को दुरुस्त करवा रहे थे. भागलपुर ने नए तरह की मोडीफाई व हेलीकॉप्टर शक्ल की कार को देखकर लोग आश्चर्यचकित थे.

गाड़ी के मालिक दिवाकर ने बताया कि यूट्यूब पर देखा तो मन में उत्साह हुआ. इसलिए हमने भी इस तरह करवाने की सोची और सिवान में मोडिफाई करवाया. उन्होंने बताया कि शादी में दूल्हा दुल्हन के लिेए कार बुकिंग करेंगे. इसके लिए 11000 रूपए में दूल्हा हेलिकॉप्टर कार से शादी करने जा सकेंगे.