पटना (PATNA) : प्रचंड गर्मी के बीच बिहार में भी बिजली का संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में लगातार पावर कट देखने को मिल रहा है और बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का ताजा बयान सामने आया है. मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में अगले 1 से 2 दिनों में बिजली संकट खत्म हो जाएगा.

जल्द दूर होगी समस्या

मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा है कि बिहार में फिलहाल जितनी बिजली की जरूरत है उससे 1000 मेगावाट कम बिजली मिल पा रही है. लेकिन अगले 1 से 2 दिनों में यह समस्या दूर कर ली जाएगी. विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि आज नवीनगर बिजली यूनिट से बिहार को बिजली मिलने लगेगी. एक यूनिट से आपूर्ति शुरू होने की वजह से लगभग 600 मेगावाट बिजली मुहैया हो पाएगी. इससे बिहार के उन इलाकों में बिजली सप्लाई की जाएगी, जहां अब तक थोड़ी कमी है.