दरभंगा (DARBHANGA) : मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन दरभंगा पहुंचीं. मिथिला के खानपान को देख अभीभूत हुईं. दर्शकों से अपनी फिल्म केजीएफ-2 देखने की गुजारिश की. बता दें कि रवीना टंडन ने दरभंगा में यशराज टाटा मोटर कंपनी के शो-रूम का उद्घाटन किया. दरभंगा में उनका भव्य स्वागत किया गया. अभिनेत्री स्वागत से अभिभूत दिखीं और उन्होंने कहा कि यह पावन धरती है. ऐसा प्यार उन्हें मिल रहा है कि वे बार-बार मिथिला में आना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि कलाकार प्यार के भूखे होते हैं और उन्हें जहां प्यार मिलता है वहां बार-बार जाते हैं.