पटना (PATNA) : इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गाड़ी तक छोड़ने वाले मामले पर तेजस्वी ने कहा कि हमारे यहां आए थे तो हमने भी दरवाजे तक छोड़ा था.  हर बात को राजनीतिक चश्मे से देखने से देखने की जरूरत नही हैं.

हर किसी को अपना धर्म मानने का अधिकार

वहीं लाउडस्पीकर मामले पर कहा कि उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट का आदेश है.  उसका पालन किया जा रहा है. लेकिन बिहार में ऐसी कोई बात नहीं है. सरकार अगर ऐसा कोई निर्णय लेती है या प्रस्ताव लाती है उसके बाद ही हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे. वहीं बीजेपी मंत्री जनक राम ने कहा था कि तेजस्वी यादव टीका लगाना छोड़ दें. तभी हम इस तरह का सवाल नहीं करेंगे. इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन धर्म है जो नफरत सिखाता है और प्यार मोहब्बत नहीं.  बीजेपी का कानून नागपुर से लागू होता है.  हर किसी को अपना धर्म मानने का अधिकार है. मैं टीका लगाऊं, टोपी या पगड़ी पहनू क्या फर्क पड़ता है. मेरी तो शादी भी अलग धर्म में हुई है.  बीजेपी के लोग सिर्फ बांटने की राजनीति करते हैं.