कैमूर(KAIMUR): कैमूर जिले के भगवानपुर स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर परिषर के पास दो दिवसीय माता मुंडेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर भोजपुरी गायिका कल्पना के गीतों पर मुंडेश्वरी धाम परिसर में मौजूद दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. कल्पना ने कई देवी गीतों के जरिए कार्यक्रम में भरपूर समा बांधा. दर्शक खूब आनन्द लेते हुए दिखे. मुंडेश्वरी महोत्सव में इस बार कई कलाकारों की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही. नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकारों ने काफी मनमोहक लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी. इसके अलावा कला संग्रह संस्थान के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा. बता दें कि कोरोना काल के दो साल बाद मां मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन धाम परिसर में हुआ. इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों की उत्सुकता काफी रही. कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खाना भी पहुंचे.