नवादा (NAWADA) : नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में तेज आंधी में पूजा करने के दौरान जलता हुआ दीया के गिरने से दुकान में आग लग गई. रविवार देर शाम की इस घटना में आग बुझाने के दौरान दो बच्ची झुलस गई.  चिंताजनक हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुनीत महतो ने बताया कि देर शाम तेज आंधी आई थी. गांव में उनकी एक किराना की दुकान है. उसी दौरान उनकी बेटी राशन की दुकान में पूजा कर रही थी. उसी क्रम तेज आंधी में बेटी के हाथ से दीया गिर गया और दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपेटा देखकर अफरा-तफरी का माहौल कायम गया. बेटी निशा कुमारी व चांदनी कुमारी भतीजी के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गई. अचानक तेज आंधी के कारण दोनों के कपड़ों में आग लग गई और दोनों आग में झुलस गईं. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के बाद बेटी और भतीजी को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान में रखा लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया. फिलहाल सदर अस्पताल में दोनों बच्चियों का इलाज चल रहा है.