हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार के हाजीपुर में फर्ज और कर्म की तस्वीर सामने आई. जहां एक स्वास्थ्य कर्मी ने  अपना फर्ज और कर्म दोनों निभाया. हाजीपुर सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी को इलाज के दौरान एक लड़की से प्यार हो गया. वह लड़की अपनी मां की इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची थी. इसी क्रम में स्वास्थ्य कर्मी को उस लड़की से प्यार हो गया. फिर क्या था 5 दिन का प्यार रिश्ता में बदल गया और फिर शादी हो गई.  शादी में सारे स्वास्थ्य कर्मी बराती बने. हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर में शादी पूरी हुई. स्वास्थ्य कर्मी डीजे की धुन पर नाचते दिखे. पूरी शादी बिना दहेज की हुई.