हाजीपुर (HAJIPUR) : हैरतअंगेज शराब तस्करी रैकेट का खुलासा हुआ है. बिहार के हाजीपुर में कई राज्यों से चलने वाले इस अवैध शराब के रैकेट का खुलासा तब हुआ जब गोपालगंज के बरौली में पुलिस ने कर्नाटक के एक AMBULANCE को रोका. जांच हुई तो बड़े से एम्बुलेंस में शराब का स्टॉक मिला. मौके पर पकड़े गए एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया कि AMBULANCE में शराब की खेप हरियाणा से लेकर चली थी. जिसे हाजीपुर पहुंचाना था. गोपालगंज पुलिस शराब के नेक्सस का पीछा करती हुई हाजीपुर पहुंची और जिस जगह शराब की खेप पहुंचानी थी, उस जगह पहुंच हैरान रह गई. दरअसल ये मकान एक पूर्व DSP का मकान था.
यह है पूरा मामला
हाजीपुर नगर थाना के चिकनौटा में शराब तस्करी के तार खंगालती पहुंची गोपालगंज और वैशाली पुलिस उस वक्त हैरान रह गई. जब पकडे़ गए AMBULANCE ड्राइवर ने DSP के MBA बेटे विनीत को अपना सरगना बताया, जो कर्नाटक, बेंगलुरु में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करता था. पुलिस ये जानकर भी हैरान रह गई कि कुछ दिन पहले ही इसी मकान से विनीत के बड़े भाई और भाभी जो MBBS डाक्टर थी, उसे शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. नवम्बर 2021 को हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने इसी मकान से शराब तस्करी का नेटवर्क चलाने के आरोप में विनीत की MBBS भाभी और भाई विकास को शराब के स्टॉक के साथ पकड़ा था. गिरफ्तार छात्रा गया मेडिकल कालेज की MBBS की छात्रा थी. जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार मेडिकल छात्रा DSP के बेटे विकास सिंह की पत्नी थी.
AMBULANCE से होती थी शराब की डिलीवरी
इस हाई प्रोफ़ाइल फैमिली के मकान में हुई छापेमारी के दौरान बैडरुम से लेकर गैराज तक से शराब का भारी स्टॉक मिला था. पुलिस ने घर से 2 लक्जरी गाड़ियों सहित 4 गाड़िया जब्त की थी. इन गाड़ियों में डिलेवरी के लिए शराब थी. पुलिस ने उस वक्त MBA विनीत के भाई और MBBS भाभी को तस्करी के उस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन पुलिस को एक बार फिर से हैरत हुई जब इस हाई प्रोफ़ाइल फैमिली के फिर से शराब तस्करी करने का खुलासा हुआ. पूर्व में पकड़े जाने के बावजूद ये हाई प्रोफ़ाइल फैमिली शराब की तस्करी में बदस्तूर लगा हुआ था और डाक्टर भाई भाभी के जेल जाने के बाद MBA विनीत शराब का नेटवर्क संभाल रहा था. विनीत कर्नाटक की एक कंपनी में काम करता है और विनीत ने कर्नाटक से ही AMBULANCE का जुगाड़ किया था. जिसमें शराब की डिलेवरी कई राज्यों से होते हुए बिहार में कर रहा था. फिलहाल DSP के डाक्टर बेटे बहू के बाद अब MBA बेटा विनीत भी पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन बिहार में शराबबंदी और तमाम बंदिशों और दावों के बावजूद जिस तरह का हाई प्रोफ़ाइल फैमिली के लोगों के शराब की तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस भी हैरान परेशान है.
Recent Comments