पटना (PATNA) : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे नेपाल के किसी पब में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही राहुल गांधी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस पर बिहार के सहरसा में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि राहुल गांधी पब में थे या किसी शादी में थे, ये अब टीवी तय करेगा? वे अपनी निजी जिंदगी में किसी शादी में गए होंगे, मगर टीवी ने अपना एजेंडा तय कर दिया कि राहुल गांधी पब में थे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि नरेंद्र मोदी जी से भी मिलने एक हिरोइन होटल में गई थी. नरेंद्र मोदी जी एक बार विदेश गए थे तो मुम्बई की हिरोइन भी उसी होटल में ठहरी थी. ये चर्चा में भी आया था कि क्यों उस होटल में ठहरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि किसी के निजी लाइफ से सामाजिक जीवन को तौलना गलत है. पॉलिटिशियन की निजी लाइफ भी होती है. उन्होंने कहा कि मैं इतना जनता हूं कि राहुल गांधी जी सामाजिक सांस्कृतिक जीवन में दिल, मन और कर्म से खुले तौर पर एक बेस्ट व्यक्ति हैं. मैं बस इतना जानता हूं.
प्रशांत किशोर के राजनीति में आने पर कहा ये
वहीं प्रशांत किशोर की बिहार में राजनीति को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि हर आदमी को राजनीति करने का है. सचिन तेंदुलकर अच्छा क्रिकेटर था तो क्या वो अच्छा कोच या पॉलिटिशियन बन सका. जरूरी नहीं है की अच्छा क्रिकेटर अच्छा कोच भी हो जाय. मैं तो चाहता हूं कि चालीस साल से जो जड़ है ये खत्म हो जाय. जाति और धर्म मजहब जैसी राजनीति इस बिहार से खत्म हो. कंप्लीट इकनॉमिकल राजनीति हो जिसमें हर अच्छे लोगों को बिहार में आना चाहिए और अच्छी राजनीति का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सब बहुरूपियों ने चालीस सालों से जाति धर्म और मजहबों का इस्तेमाल करके जो बिहार को नाश किया है, इनलोगों को जाना चाहिए. अच्छे लोगों को बिहार में राजनीति में, सामाजिक जीवन में आना चाहिए.
Recent Comments