पटना (PATNA) : जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा है. ट्विटर हैंडल के जरिए तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि भाजपा सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है. बिहार विधानसभा से जातीय जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है. लेकिन भाजपा सरकार और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने लिखित में जातीय जनगणना कराने से मना कर दिया है. तेजस्वी ने ऐलान किया है कि अगर जातीय जनगणना नहीं हुआ तो बिहार में कोई भी जनगणना नहीं होने देंगे.
जातीय जनगणना नहीं हुई तो बिहार में कोई भी जनगणना नहीं होने देंगे- तेजस्वी

Recent Comments