टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) -  राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गये हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर और मंदिर मस्जिद का मुद्दा लाकर देश को तोड़ने की साजिश चल रही है. वहीं मीडिया कर्मी ने लालू से तेजप्रताप को लेकर सवाल किया कि उनकी आपसी बात हो गयी है और आप पटना आ रहे हैं. इस पर लालू यादव ने कहा कि वह मेरा बेटा है न... राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं हूं न... जो फैसला लेना होगा, वो मैं लूंगा. डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रहेंगे. वहीं डॉक्टर से अनुमति मिलने के बाद वे पटना भी आएंगे.