पटना (PATNA) : पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली से बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का विरोध कर रही है. साथ ही दिल्ली में पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर भी सवाल उठा रही है. इसी बीच बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन का बयान आया है. उन्होंने कहा कि पंजाब की पुलिस अरविंद केजरीवाल के हाथों में कठपुतली की तरह नाच रही है. यह देश के लोग स्वीकार नहीं करेंगे. थोड़ी सी सत्ता क्या मिल गई, आम आदमी पार्टी अपने विरोध में उठने वाली आवाज को कुचल देना चाहते हैं.

उन्होंने आगे पूछा कि लंबा-लंबा भाषण करने वाले अरविंद केजरीवाल यह क्या तरीका है, क्या बोलने की आजादी नहीं है? तेजिंदर बग्गा के साथ जिस तरीके की हरकत पंजाब पुलिस ने की है. इसकी पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी. इस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करना बंद करें केजरीवाल.