गया (GAYA) : अब तक आपने गुमशुदगी की खबर इंसानों के लिए सुनी होगी, लेकिन बिहार के गया से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल में गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपाती रोड के रहने वाले श्याम देव प्रसाद गुप्ता और पत्नी संगीता गुप्ता ने अपने तोते को खोज कर लाने वाले व्यक्ति को 5100 रुपए  इनाम देने का ऐलान किया है. गया के रंग बहादुर रोड पीपर पाती के रहने वाले व्यक्ति का तोता अचानक किसी कारणवश गायब हो जाने से हैरान परेशान तोते के मालिक ने गया के कई इलाकों में गुमशुदगी का इश्तेहार दीवारों पर चिपकाया है.

'पोपो' ढूंढने वालों को 5100 का इनाम

बता दें कि तोते की तलाश करने वाले व्यक्ति को 5100 रुपए नगद बतौर इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.  साथ ही इसके लिए व्हाट्सएप फेसबुक पर भी गुमशुदगी का तोते के फोटो के साथ डाला गया है. घर की सदस्य महिला ने बताया कि करीब 12 साल से तोते घर में था. पाल पोस कर बड़ा किया. लेकिन अचानक 5 अप्रैल को वह घर से कहीं गायब हो गया. सब लोगों के घर घर में जाकर तोते को खोज रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह तोते को उन्हें पहुंचा दें. उसके बदले में हम दो से तीन तोता उसको खरीद कर दे देंगे. उन्होंने बताया कि यह तोता नहीं बल्कि मेरे घर का एक सदस्य था.  साथ में उठते बैठते थे. खाते पीते थे. लेकिन जब से तोता गायब हुआ है तब से हम लोगों के रातों की नींद उड़ गई है. इसको लेकर हमने व्हाट्सएप फेसबुक और कई जगह जगह पर पोस्टर के माध्यम से तोते को खोजने के लिए पोस्टर लगाया गया है और जो भी तोते को खोज कर ले आएगा उसे 5100 का इनाम भी दिया जाएगा. बता दें कि तोते का नाम 'पोपो' रखा था.