पटना (PATNA) : बिहार आज 30 साल से लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. ये बयान प्रशांत किशोर ने दिया था. उनके इस बयान के बाद नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि हमने क्या किया है क्या नहीं किया, आप लोगों को सब पता है. कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है. महत्व है तो केवल सत्य का और सबको वो सबको पता है. किसी की बात का कोई महत्व हम नहीं देते हैं. वहीं करोना काल के बाद केंद्र की तरफ़ से CAA लागू करने पे नीतीश कुमार ने कहा कि ये केंद्र का निर्णय है. सबसे बड़ी बात ये है कि पहले करोना से लोगों की रक्षा करना. जो भी पॉलिसी की बात होगी उसको अलग से देखेंगे. वहीं बिजली संकट पे नीतीश बोले जो भी समस्या है, राज्य सरकार उसके समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी.
Recent Comments