पटना (PATNA) : राजधानी के रूपशपुर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर देर रात दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ कार पर एक साथ दर्जनों केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते इस युवक का नाम सौरभ यादव है. सौरभ यादव सिर्फ जन्मदिन का केक नहीं काट रहा है, ये तो केक काटने के बाद अपने दोस्तों के साथ फ्लाईओवर पर तबातोड़ फायरिंग भी कर रहा है. ऐसा लग रहा है कि इनलोगों को बिल्कुल भी कानून का डर नहीं है.

पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है

अब जरा सौरभ यादव के बारे में जानिए. सौरभ पटना के दानापुर क्षेत्र का निवासी है. इसके पास इतनी दौलत है कि उसकी नुमाइश करने से ये पीछे नहीं हटता और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी खूब नुमाइश करता है. साथ ही इसे हथियार रखने और हर्ष फायरिंग का भी शौक है. इसलिए तो अपने कई सोशल मीडिया अकाउंट पर फायरिंग करते वीडियो भी पोस्ट करता है. इसके पैसे की चमक ऐसी है कि दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव भी इसके कंधे पर हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाते हैं और पुलिस को इसका इतना खौफ है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराते और फायरिंग करते वीडियो डालने पर भी इस हाथ नहीं डालती.