पटना(PATNA): बिहार में एक बार चूहा फिर चर्चा में आ गया है. इस बार चूहा ने खा गया मरीज का आंख. मामला राजधानी पटना स्थिति राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल NMCH का है. नालंदा जिला के हिलसा गांव के रहने वाला फंटुस नाम व्यक्ति को गोली लगी थी,जिसे गुरुवार NMCH में भर्ती किया गया था और आईसीयू इलाज चल रहा था. कहा जा रहा है कि रात में उनकी मौत हो गई और सुबह जब परिजनों को बॉडी दिया गया तो उस वक्त मृतक का दाहिनी आंख गायब था. इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में काफी हंगामा किया।.परिजनों का कहना है कि डॉक्टरो ने अस्पताल में आंख निकाल लिया.
चूंकि NMCH में छात्रों की पढ़ाई भी होती है ऐसे में परिजनों का आरोप कितना सही है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस बात पर साफ कहा रहे है कि आंख चूहा खा गया.
वही NMCH अस्पताल परिसर में परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना पर पहुंची आलमगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को जांच का आश्वासन देकर शांत कराया है. आंख गायब होने के मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों ने जो शिकायत की है मामले की जांच की जाएगी, अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बहरहाल बिहार में समय समय पर चूहा चर्चा में आते रहा है. कभी चूहा हजारों बोलत शराब पी गए,? तो कभी बांध काटकर बाढ़ लाने का आरोप झेल चुके हैं. इस बार चूहा ने मरीज का आंख खा कर फिर एक नया कारनामे किए हैं. इन सब बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में सच में ऐसी घटना को चूहा अंजाम दे रहे है या चूहा बन कर इंसान, हालाकि पुलिस ने जांच का भरोसा दिया है सबकी नजर पुलिस की जांच रिपीट पर टिकी है. देखना है कि सच्चाई के रूप में क्या सच सामने आता है.

Recent Comments