रांची (RANCHI): झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) के मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने 15 और 16 नवंबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन दो दिनों में यात्रा करने से पहले अपनी योजना बना लें, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
पुलिस के आदेश के अनुसार, 15 और 16 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.
मालवाहक गाड़ियों और ई-रिक्शा पर रोक
छोटे और बड़े मालवाहक वाहन – 15 और 16 नवंबर को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक शहर में नहीं चल सकेंगे.
ई-रिक्शा का परिचालन – दोनों दिनों सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेगा.
शहर के बाहरी इलाकों तक ही जाएंगे बड़े वाहन
कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले बड़े वाहनों के लिए सीमाएं तय की गई हैं –
कांके की ओर से आने वाले वाहन: बोड़ेया तक
खूंटी और चाईबासा की ओर से आने वाले वाहन: बिरसा चौक तक
गुमला और सिमडेगा की ओर से आने वाले वाहन: कटहल मोड़ या आईटीआई बस स्टैंड तक
पलामू और लोहरदगा की ओर से आने वाले वाहन: पंडरा या कटहल मोड़ तक
जमशेदपुर की ओर से आने वाले वाहन: दुर्गा सोरेन चौक या घाघरा (डोरंडा) तक
कांके और पतरातू की ओर से आने वाले वाहन: कांके रिंग रोड तक
बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए आने वाले वाहन: बूटी मोड़ तक
इन सड़कों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा पूरी तरह बंद
15 और 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक, केवल कार्यक्रम से जुड़े और आपातकालीन वाहन ही इन मार्गों से गुजर सकेंगे –
बूटी मोड़ चौक से रिम्स चौक
रिम्स चौक से करमटोली चौक
करमटोली चौक से एसएसपी आवास होते हुए रणधीर वर्मा चौक
जेल चौक से करमटोली चौक
करमटोली चौक से टीआरआई मोड़ तक
इन इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन भी बंद रहेगा –
अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड) और चांदनी चौक (कांके).
रांची पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन दो दिनों में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इससे भीड़भाड़ कम होगी और शहर की व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी.

Recent Comments