धनबाद(DHANBAD):कोलकाता-दिल्ली मुख्य मार्ग पर धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित खरनी मोड़ के पास एनएच- 19 पर बने ओवरब्रिज का मलबा गुरुवार को अचानक नीचे अंडरपास में आ गिरा. जिससे अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मौके पर पहुंचे धनबाद सांसद ने अविलंब पुल निर्माण करने वाली कंपनी पर एफआईआर दर्ज कर ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है.

अचानक पिलर संख्या 267 के पास अंडरपास सड़क पर गिर गया

वर्ष 2019 में करोड़ो रुपये की लागत से उक्त कौआबांध-गोविंदपुर फ्लाईओवर का निर्माण अशोका बिल्डिकॉम के द्वारा खरनी मोड़ पर किया गया था.उसी ओवरब्रिज का मलबा महज कुछ वर्षों में ही आज अचानक पिलर संख्या 267 के पास अंडरपास सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई वाहन या पैदल राहगीर नही था, वरना किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था.वहीं घटना के घंटो बीत जाने के बाद भी एनएचएआई का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जबकि उक्त क्षतिग्रस्त ब्रिज और अंडरपास से गाड़ियां लगातार गुजरती रही.

सांसद ढुल्लू महतो ने की ये माँग

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने उक्त घटना को एक अपराध करार देते हुए ओवरब्रिज का निर्माण करने वाली कंपनी पर अविलंब एफआईआर दर्ज करने और ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार