भभुआ(BHBHWA):बिहार भभुआ जिले के चकबंदी रोड इलाके में एक किराए के मकान की छत की कुंडी से युवक का शव लटकता मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय इंद्रदेव सिंह उर्फ बबलू, निवासी टोड़ी गांव (थाना अधौरा) के रूप में हुई है.घटना रविवार की रात की बताई जा रही है.पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या और हत्या दोनों के बीच उलझा हुआ है.
बेटे की हत्या कर शव को फांसी से लटकाने का गंभीर आरोप
मृतक की मां गीता देवी ने भभुआ थाना में आवेदन देकर बेटे की हत्या कर शव को फांसी से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बेटे का शव देखा तो पैर गमछा से बंधा हुआ था, जबकि गले में साड़ी का फंदा लगाकर कुंडी से लटकाया गया था,जिससे साफ लगता है कि पहले उसकी हत्या की गई और फिर फांसी का रूप दिया गया.
चार लोगों पर हत्या का आरोप
गीता देवी ने अपने आवेदन में चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है क्या यह आत्महत्या है या फिर किसी साजिश के तहत रची गई हत्या.पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Recent Comments