पूर्णिया(PURNIA): पूर्णिया  के अमौर में एक भयानक हादसा होने से बच गया. घटना उस वक्त हुई  जब जनाजे में शामिल लोग थर्माकोल की नाव बनाकर नदी पार करने लगे. क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण अचानक नाव डगमगाने लगी और पलट गई. लेकिन लोगों ने जैसे-तैसे तैरकर और एक-दूसरे के सहारे किनारे आकर अपनी जान बचाई.

बीच नदी में पलटी नाव

दरअसल एक व्यक्ति की मौत  हो गई थी लेकिन पास के  कब्रिस्तान में बाढ़ का पानी भड़ा हुआ था लिहाजा नदी के उस पार शव ले जाया गया जहाँ के कब्रिस्तान सूखा था. उसी जनाजे में मिट्टी देने बड़ी संख्या में लोग थर्मोकोल की नाव पर पार कर रहे है कि अचानक नाव डूबने लगी और सभी लोग पानी मे गिर गए . सभी ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचाई . पूरी तस्वीर किसी ने कैमरे मे कैद कर लिया. आप भी देख सकते है कि किस तरह लोग पानी में अपनी जिंदगी बचाने के लिए तैर रहे है.