भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल से बांका जा रही पैसेंजर ट्रेन में एक बड़ी वारदात होते-होते रह गई, जब एक शातिर चोर ने एक यात्री का महंगा मोबाइल फोन और बैग चुराने की कोशिश की. यह घटना बरियारपुर स्टेशन के पास हुई, लेकिन समय रहते यात्रियों की सतर्कता ने बड़ी चोरी को नाकाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का iPhone और बैग, जिसमें लगभग 30 हजार रुपये नकद थे, एक युवक लेकर भाग रहा था. जैसे ही यात्री ने बैग और मोबाइल गायब पाया, उसने शोर मचाया इसके बाद अन्य यात्रियों ने भी सतर्कता दिखाई और ट्रेन में मौजूद लोगों की मदद से उस युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
सबसे अहम बात यह रही कि यात्रियों ने कोई समय नहीं गंवाया और चलती ट्रेन में ही उस चोर की जमकर धुनाई कर दी. चोर को किसी तरह ट्रेन के अगले डिब्बे में लाया गया, जहां उसे यात्रियों ने काबू में रखा और तुरंत रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) को सूचना दी. जब चोर से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम राहुल कुमार बताया. शुरू में वह अपने पिता का नाम बताने से बचता रहा, लेकिन जब यात्रियों ने सख्ती से पूछा तो उसने कहा कि वह कई वर्षों से मुंबई में रह रहा है और इतने वर्षों से घर नहीं गया कि उसे अपने पिता का नाम भी ठीक से याद नहीं है. उसने अनिश्चित रूप से अपने पिता का नाम 'राम जी देव' बताया. हालांकि वह कहां का रहने वाला है यह उसने कबूल नहीं किया है. इस पूरी घटना का वीडियो भी कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद जैसे ही ट्रेन भागलपुर पहुंची, वहां चोर को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया रेलवे पुलिस ने तत्काल उसे रेलवे थाना में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं है. रेलवे प्रशासन और RPF ने यात्रियों की सतर्कता की सराहना की है और कहा है कि आम लोगों की सजगता ही ऐसे अपराधों पर रोक लगाने में सहायक हो सकती है. वहीं इस मामले को लेकर भागलपुर जीआरपी के थाना अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना यात्रियों के लिए एक बड़ा सबक भी है कि सफर के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहें, और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करें इस चोर के बारे में हम लोग पूछताछ कर रहे हैं, विधि संवत इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments