टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सर्दियों के दिन शुरू हो गए है ऐसे में सुबह-सुबह लोगों को नहाने और फ्रेश होने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती है जिसके लिए लोग गीजर का इस्तेमाल करते है. गीजर में बहुत ही कम समय में पानी गर्म हो जाता है जिससे लोगों को ठंड के मौसम में नहाने में कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि गीजर आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है. अगर इसका सही इस्तमाल ना किया जाए तो बड़ा हादसा भी हो सकता है. जिसमें आपकी जान भी जा सकती है.
आप की लापरवाही पड़ सकती है भारी
किसी भी मशीन को इस्तेमाल अगर सही तरीके से किया जाए तो वह आपकी सुविधा को बढ़ाता है लेकिन अगर उसका सही इस्तेमाल ना किया जाए तो आपकी परेशानी बढ़ाता है. ठंड के दिन में गिजर का इस्तेमाल काफी धडल्ले से लोग करते है लेकिन काफी लोग लापरवाही भी करते है जिससे कभी-कभी लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है. ऐसे में गीजर ऑन करने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप किन-किन बातों को लेकर सतर्क रहना है.
ज्यादा देर तक न छोड़े ऑन
गीजर इस्तेमाल करने में सबसे ध्यान देने वाली बात यह होती है कि आप अपने गीजर को लंबे समय तक ऑन करके ना रखें.आप एक गीजर को ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 मिनट तक चालू रख सकते है. ज्यादा देर चालू रखने से हीटिंग एलिमेंट ओवरहीट होकर फटने तक की नौबत आ सकती है. इसलिए जैसे ही आपका पानी गर्म हो जाए आप अपने गीजर को बंद कर दें.
अर्थिंग या वायरिंग का रखें खास ख्याल
वहीं गीजर की अर्थिंग और वायरिंग हमेशा सही रखनी चाहिए वरना इससे करंट लगने का भी डर रहता है. इसलिए आप ध्यान रखें कि गीजर थ्री-पिन सॉकेट से जुड़ा और उसकी वायरिंग सही तरीके से की गई हो.गीजर में कभी भी आपको पुराने जले तारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना इससे गीजर ब्लास्ट होने का डर बना रहता है.
प्रेशर रेगुलेटर जरूर लगाना चाहिए
आपके घर में पानी का प्रेशर ज्यादा है तो आपको प्रेशर रेगुलेटर जरूर लगाना चाहिए क्योंकि पानी का ज्यादा दबाव गीजर पर प्रेसर बनाता है और उसका टैंक डैमेज हो जाता है जिससे लीकेज की समस्या हो जाती है. इसलिए आप गीजर का इस्तेमाल करते है तो जरूर प्रेशर रेगुलेटर लगवाएं.
वेंटिलेशन का रखें ख़ास ध्यान
कुछ लोग गैस गीजर का इस्तेमाल करते है ऐसे में आपको बाथरूम में वेंटिलेशन का ध्यान जरूर रखना चाहिए और दरवाजे को कभी भी पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहिए.बंद जगह में गैस जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड बनती है, जो बेहद जहरीली होती है और जानलेवा साबित हो सकती है.सभी सावधानियों के बारे में अगर आपको गैस की सुगंध आती है तो आपको गीजर स्विच ऑफ कर देना चाहिए और खिड़की दरवाजे खोल देनी चाहिए.
मेंटेनेंस जरूरी
बहुत से लोग गीजर को बस इस्तेमाल करना चाहते है उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते है यहीं लापरवाही आगे चलकर जान जोखिम में डाल देती है.क्योंकि लगातार इसका इस्तेमाल करने से टैंक के अंदर चुना और गंदा जमा हो जाता है जिससे आपका गीजर डैमेज हो जाता है.और पानी गर्म होने में काफी ज्यादा समय लगता है और बिजली की खपत भी होती है इसलिए समय-समय पर आप इलेक्ट्रीशियन से जाँच करवाते रहें.
तापमान का रखे ख्याल
गीजर इस्तेमाल करते समय, आपको इसके तापमान पर भी ध्यान देना चाहिए, आपको 40 से 50 तक ही रखना चाहिए, वरना ज्यादा गर्म पानी, आपके त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है और वह जल सकती है जिससे आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Recent Comments