बेतिया (BETTIAH): खबर बिहार के बेतिया से हैं, जहां इंसानी फितरत को घोड़ा नहीं समझ पाया और शराब तस्करी में पुलिस ने घोड़े को गिरफ्तार कर लाया. बता दें अब घोड़े के ऊपर शराब तस्करी का मामला चलेगा. पूरे मामले के बारे में आपको बिस्तर से बताते है, जहां शराब कारोबारी बेचारा घोड़े को छोड़कर फरार हो गया और घोड़ा शराब के साथ गिरफ्तार हो गया.
शराब तस्कर फरार और घोड़ा हुआ गिरफ़्तार
पूरा मामला नौतन थाना क्षेत्र की है. जहां नौतन प्रखंड के डाबरिया पंचायत के बैरा परसौनी गांव में जहां शराब के साथ घोड़ा पकड़ाया है.बता दे पुलिस ने चार कार्टून विदेशी शराब( 49.95लीटर) के साथ एक घोड़े को पकड़ ली है. वह पुलिस को आता देख कर शराब कारोबारी घोड़े पर लदे शराब को छोड़ कर फरार हो गया .फिर क्या बेचारा घोड़ा अब थाने में है.बता पुलिस कों गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में शराब की खेप एक घोड़ा से लेकर शराब तस्कर जा रहे हैं.
पुलिस को आता देख कारोबारी फरार
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घोड़े के साथ चार कार्टून विदेशी शराब बरामद कर लिया और घोड़े को गिरफ्तार कर थाने ले आई. वहीं शराब तस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया.बता दें कि इंसानी फितरत को घोड़ा समझ नहीं पाया और शराब तस्करी में गिरफ्तार हो गया है. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.पुलिस ने देखा कि शराब कारोबारी घोड़े पर शराब का खेप लेकर जा रहा है. पुलिस को आता देख कारोबारी फरार हो गए. जहां तलाशी के दौरान घोड़े पर लदे चार कार्टून शराब बरामद किया गया हैं.
Recent Comments