रांची (RANCHI): झारखंड के मंत्री संजय यादव पर कहलगाँव में वोट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर दो वोटर कार्ड का नंबर वायरल हुआ. जिसमें एक कार्ड झारखंड और दूसरा बिहार का है. दोनों कार्ड में नाम-पिता का नाम मैच हो रहा है.लेकिन सिर्फ मोबाईल नंबर अलग-अलग दिखा है. इस EPIC कार्ड के वायरल होने के बाद अब सवाल उठने लगा की अगर मंत्री झारखंड के निवासी है तो फिर बिहार के कहलगांव वाले संजय यादव कौन है.
इसकी तहकीकात और हकीकत जानने की कोशिश की आखिर दो कार्ड की कहानी क्या है. इसके लिए जब भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों नंबर को सर्च किया गया. तब इसमें सभी जानकारी एक एक जैसी है. दोनों में अगर कुछ फर्क है तो वह सिर्फ मोबाईल नंबर और पता का. बाकी पिता का नाम भी चंद्रशेखर ही है.
दोनों कार्ड नंबर को लेकर अब झारखंड में बवाल खड़ा हो गया. लोग मंत्री संजय यादव को बिहार का बता रहे है और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. क्योंकि दो जगह पर वोटर कार्ड होने गैर कानूनी माना जाता है. ऐसे में अगर दोनों मंत्री जी का ही कार्ड है तो जब इस मामले में जांच होगी तो कुर्सी पर भी खतरा मंडरा सकता है.
हालांकि इस मामले में खुद संजय यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने दो जगह पर मतदान नहीं किया है. और ना ही उनका कोई दूसरा कार्ड है. अगर यह सही साबित हुआ तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे.
अब कहलगाँव की बात कर लें तो विधानसभा सीट पर मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश यादव राजद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में पूरी कमान खुद झारखंड के मंत्री संजय यादव के हाथ में है. पूरे चुनाव में मंत्री जी का ठिकाना पटना या कहलगाँव ही दिखा. जब मतदान हुआ तो सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई जिसमें दावा किया गया की मंत्री ने कहलगाँव में भी वोट किया है.
लेकिन इसके बाद खुद मंत्री ने पूरे मामले का खंडन किया और इसे विपक्षी की चाल बता दी है. अब इस पूरे मामले में देखना होगा की आखिर क्या जांच होती है और क्या मंत्री जी झमेले में फंसते है. या फिर यह महज एक संयोग की नाम और पिता का नाम सब एक जैसा है.

Recent Comments