बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा दूर्गा प्रतिमा विसर्जन दौरान उपद्रव मचाने की कोशिश की गई. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों को धर दबोचा, लेकिन इसके बाद भी उपद्रवी मानने को तैयार नहीं थे.आपको बताये बिहार के बेगूसराय जिले के परिहारा थाना क्षेत्र मुख्य द्वार दिगम्बर सिंह के पास दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने अचानक श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे कई सवाल
वहीं हमले के पीछे की वजह क्या है इसका पता लगाने के लिए पुलिस उपद्रवियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन जिस तरह से प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन दौरान अचानक से हमला की तस्वीरें सामने आई है. निश्चित तौर पर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होते नजर आ रही है.

Recent Comments