टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल सभी के हाथ में स्मार्टफोन है. वही इसमें इंटरनेट भी होता है अगर बिना इंटरनेट का स्मार्टफोन हो तो वह एक डब्बा के समान काम करता है.बहुत से लोग को कैफे, एयरपोर्ट या होटल में बैठकर फ्री WiFi से कनेक्ट कर लेते हैं? ऐसे लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि गूगल ने ऐसे लोगों को अलर्ट किया है जो पब्लिक वाई-फाई कनेक्ट करते है.क्योंकि इससे आप साइबर अपराध के शिकार हो सकते है कैसे चलिए जान लेते है.
खुले नेटवर्क साइबर अपराधियों के लिए सबसे आसान रास्ता
गूगल ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि ऐसे खुले नेटवर्क साइबर अपराधियों के लिए सबसे आसान रास्ता बनते जा रहे है, जिससे साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारियां, बैंक लॉगिन और चैट तक चुरा सकते है.जिससे आपके बैंक खाते की पूरी राशि गायब हो सकती है और आप साइबर अपराध के शिकार हो सकते है.
आपके फोन या लैपटॉप से डाटा इंटरसेप्ट कर सकता है हैकर
Google ने कहा है कि बिना सुरक्षा वाले पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क साइबर अपराधी के लिए खुले दरवाजा की तरह होते है.जिससे कोई भी हैकर आपके फोन या लैपटॉप से डाटा इंटरसेप्ट कर सकता है.जहां साइबर अपराधी आपके बैंक से जुडी जानकारी पासवर्ड चुरा सकते है और आपके बैंक खाते को खाली कर सकते है.
Google की चेतवानी Android: Behind the Screen में दी गई है
आपको बताये कि Google की ये नई रिपोर्ट Android: Behind the Screen में दी गई है. जिसमे लोगों को करते हुए कहा गया है कि पब्लिक वाई-फाई आपकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.खासतौर पर तब जब आप अपने स्मार्ट फोन से बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या किसी अकाउंट में लॉगिन जैसे काम करते है.

Recent Comments