नवादा(NAWADA):सोमवार को बिहार की नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल इसके पूर्व साइबर अपराधियों द्वारा आम लोगों को अपने झांसे में लेकर लोगों से रूपए की ठगी की जाती थी लेकिन इस बार साइबर अपराधियों ने रूपए ठगने के लिए साइबर थाने के सरकारी मोबाइल नंबर पर ही डायल कर दिया. यूं कहें कि इस बार साइबर अपराधियों ने साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति को ही अपना निशाना बनाने की कोशिश की और रूपए ठगने का प्रयास किया.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि 7 दिसंबर को साइबर थाने के सरकारी मोबाइल पर फोन आया.जिसमें 20 मिनट के अंदर 5 लाख रुपये का लोन दिलाने का प्रलोभन दिया गया. घटना के बाद डीएसपी द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया और मामले की तहकीकात करने में जुट गई.जिसके बाद तकनीकी साक्ष्य के आधार पर वारिसलीगंज के चकवाय, मीर बीघा गांव और कौआकोल के खैरा गांव में छापेमारी कर 7 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 19 मोबाइल फोन, 1 कार, 2 बाइक, 2 आधार कार्ड, 2 पासबुक, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आई कार्ड और कई सिम कार्ड बरामद किया है.
पढ़ें मामले पर एसपी ने क्या कहा
इस मामले में चकवाय गांव से प्रमोद कुमार, ज्योतिस कुमार, अगित कुमार , मीर बीघा गांव से सुधांशु कुमार,पारस कुमार, भवानी विगहा गांव से धीरज कुमार एवं कौआकोल के खैरा गांव से पुष्पांजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इन लोगों द्वारा रिलायंस,बजाज फाइनेंस के नाम पर साइबर थाना के सरकारी मोबाइल नंबर पर सस्ते लोन दिलाने को लेकर फोन किया गया, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया, जो नवादा पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Recent Comments