TNP DESK: बिहार के आरा-छपरा में अक्सर बालू लदे ट्रैकों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण पूरी यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. पटना से लेकर आरा-छपरा तक महाजाम की स्थिति बनी हुई है. पिछले दो महीने से यहां 20 हज़ार ट्रक अटके हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जाम 70 किलोमीटर तक है. जिसकी वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जाम की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

20 हज़ार से ज्यादा ट्रक लाइन में खड़ी
जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना से लेकर आरा- छपरा तक जाने वाले मार्ग में 20 हज़ार से ज्यादा ट्रक लाइन में खड़ी है. एक ट्रक को खिसकने में 1 घंटे से अधिक का समय लग रहा है. हालांकि प्रशासन जाम को खत्म करने के लिए काफी कोशिश कर रही है. पुलिस बल्कि भी तैनाती की गई है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है.

जाम के कारण लोगों का जीना हराम
हालत अभी ऐसे हो गए हैं कि ना तो लोग इन सड़कों पर पैदल चल सकते हैं और ना ही साइकिल से, ना बाइक से फ़र्राटे भर सकते हैं और ना ही अपनी चार पहिया वाहन को ले जा सकते हैं क्योंकि आरा छपरा पुल से नाता रखने वाली सभी सड़कों पर अनगिनत व असंख्य ट्रैकों का कब्जा हो गया है. अगर आप भूल से भी इन ट्रैकों के भवर में फंस गए तो आप कब और कैसे निकलियेगा यह तो कोई नहीं जानता. ट्रैकों को तो कोई हड़बड़ी नहीं है वह लाइन में लगकर आराम से धीरे-धीरे चल रहे हैं. लेकिन लगातार इस जाम की समस्या से लोगों का जीना हराम हो गया है. जिला प्रशासन की नो एंट्री का भी कोई असर नहीं होता है.
क्यों लग रहा है जाम
छपरा से लेकर भोजपुर और पटना जिले में ट्रकों की लंबी लाइन लगी है. जाम का कारण भोजपुर के कोल्हरामपुर व छपरा में बनी रही सड़क का निर्माण है.सोने में बने सिक्स लेन पुल के एक लाइन में तीन लाइन में सैकड़ो बालू लगे ट्रक लाइन लगाकर खड़े हैं. इस मामले में स्थानीय लोगों को कहना है कि जब तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है टीबे तक दिन के समय बालू लदे ट्रकों के आवागमन पर रोक लगे. साथ ही ट्रकों का रूट भी डाइवर्ट किया जाये.

Recent Comments