TNP DESK- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जबकि बंगाल और तमिलनाडु में अगले साल चुनाव प्रस्तावित है. बीजेपी ने बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. आज तीनों राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी की भाजपा की ओर से घोषणा की गई है.
लिस्ट जारी कर दी गई है. दिग्गज नेताओं को जिम्मेवारी दी गई है. भाजपा ने बिहार में होने वाले चुनाव को धार देने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है, वही सीआर पाटील और केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया गया है.
बंगाल का चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी विप्लव देव को बनाया गया है. अगर तमिलनाडु की बात करें, तो बीजेपी ने इस बार यहां के चुनाव की जिम्मेदारी विजंयक जय पांडा को चुनाव प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी बनाकर सौंपी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments