अररिया(ARARIA):बिहार का अरिरया जिला आज गोलीबारी और बमबाजी की घटना से एक बार फिर थर्रा चुका है. जहां के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचन्दा गांव में चोरी का विरोध करना दुकानदार को इतना भारी पड़ गया कि अपराधियों ने दुकानदार के बेटे को गोली मार दी है. वहीं दो और अन्य लोग घायल है. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है. वहीं गंभीर अवस्था में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें पूरा मामला
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात करीब एक बजे 15 की संख्या में अपराधी महेंद्र प्रसाद केसरी के किराना दुकान में घुसे, और लुटपाट करने लगे,जब दुकानदार और घर के सदस्यों के इसका विरोध शुरु किया तो अपराधियों ने आतंक मचाने के लिए गोलीबारी और बमबाजी कर दी, जिसमे दुकानदार के बेटे अजीत केशरी को गोली लग गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरु कर दी. इसके साथ ही एफएसएल टीम घटनास्थल से सबूत को एकत्रित करने में जुटी है. डॉग स्क्वायड की टीम भी पुलिस की जांच में सहयोग कर रही है,डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट की टीम भी घटना के संबंध में तकनीकी अनुसंधान कर रही है.
Recent Comments