TNP DESK- बिहार में चुनाव से पहले लालू प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल में बहुत बड़ा "खेल"  हो गया.  लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.  साथ ही परिवार से भी दूर करने का ऐलान कर दिया है.  इस मामले को लेकर अब बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. चुनाव का वक्त भी तो है.  लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसा जा रहा है.  पुराने दिनों की याद दिलाई जा रही है,  इधर, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है.  उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी बात है ,यह  ना तो अच्छा लगता है और नहीं इसे हम बर्दाश्त कर सकते है.

पढ़िए -क्या कहा तेजस्वी यादव ने 
 
 हम अपना काम कर रहे हैं और बिहार के प्रति हम समर्पित है.  जनता के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं, जनता के मुद्दे उठा रहे है.  जहां तक बड़े भाई का सवाल है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग -अलग होता है.  निजी जीवन के फैसले लेने का अधिकार किसी को भी है.  नुकसान होगा या लाभ होगा, यह वह जाने.  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बात कह दी  है.  हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते और नहीं बर्दाश्त कर सकते है.  वह अपने निजी जीवन में क्या निर्णय लेंगे, वह जाने, हमें भी मीडिया के माध्यम से ही  जानकारी मिली. 

बेटी रोहिणी आचार्य की भी आई प्रतिक्रिया 

इधर , लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य की भी प्रतिक्रिया आई है.  रोहिणी आचार्य ने भी भाई तेज प्रताप को खरी खोटी सुनाई है और नसीहत दी है.  उन्होंने एक्स  पर लिखा है कि जो परिवेश ,परंपरा ,परिवार की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते है.  जो अपना विवेक त्याग कर और अमर्यादित आचरण ,परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लांघने   की गलती  करते हैं, वह खुद  आलोचना के  पात्र  बन जाते है.  हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर और गौरव है.  पापा के अथक  प्रयास से, संघर्षों से खड़ी  की गई पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए, यह  हम कदापि स्वीकार नहीं करेंगे.  लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की  तस्वीर वायरल होने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. 

भाजपा ने शुरू किया तंज कसना 
 
बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.  पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने लालू यादव को पत्र लिखकर तंज कसा है.  ऐश्वर्या राय की याद दिलाकर  भाजपा नेता ने लालू यादव को नसीहत दी है.  पत्र में उन्होंने लिखा है कि आदरणीय लालू जी- आपको अपने सम्मान की चिंता होना स्वाभाविक है.   अपने मान- सम्मान की चिंता करते हुए बड़े बेटे तेज प्रताप पर एक्शन ले लिया, लेकिन जब ऐश्वर्या राय के साथ आपके पूरे परिवार को खड़ा होने की जरूरत थी, तब आप लोग खड़े नहीं हुए थे.  ऐसा लगता है कि राजद  की स्थापना काल  के बाद से आज पहली बार आपको अपने परिवार और पार्टी में चाल ,चरित्र और चेहरे की जरूरत महसूस हो रही है.  अपने अपने बड़े बेटे को पार्टी से निकालकर राजद  की प्रतिष्ठा संभालने की कोशिश की, तो साथ ही  बेटे से दूरी बनाकर परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश की है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो