पटना(PATNA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद कार्यक्रम के तहत हर जिला में जाकर महिलाओं से संवाद करेंगे.सीएम नीतीश कुमार की यात्रा शुरू होने से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान दिया है.लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार यात्रा करने जा रहे हैं,अच्छी बात है, लेकिन वह यात्रा के माध्यम से आंख सेंकने जा रहे हैं.जिसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है,लालू अब लालू प्रसाद यादव के इस बयान का एनडीए नेता विरोध कर रहे है.

लालू के बयान से गरमाई बिहार की राजनीति

लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. एनडीए के नेताओं ने ताबड़तोड़ नीतीश कुमार के उपर हुए बयान पर पलटवार किया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. महिलाओं से संवाद करने नीतीश कुमार की जा रहे हैं  लेकिन लालू प्रसाद यादव का यह बयान दुखद है. सम्राट चौधरी ने यहां तक कह दिया कि लालू प्रसाद यादव पहले तो शारीरिक रूप से बीमार थे, अब वह मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं.

एनडीए के नेताओं ने खोला मोर्चा

वहीं जादू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव का शरीर होटवार जेल में था,लेकिन बुद्धि चरवाहा विद्यालय में है.आपको बताये कि जब लालू प्रसाद यादव से महिला संवाद यात्रा पर सवाल किया गया, तो उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ये विवादित बयान दिया है.