पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं. हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज मुख्यमंत्री पटना से बेतिया के लिए रवाना हो चूके है.आपको बताये कि सीएम आज बेतिया में कई नयी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करनेवाले हैं, इसके साथ एक समीक्षा बैठक को भी संबोधित करेंगे.

सीएम वाल्मीकि नगर के घोटवा से करेंगे यात्रा की शुरुआत

आपको  बताये कि नीतीश कुमार आज वाल्मीकि नगर के घोटवा टोले से प्रगति यात्रा शुरू करने वाले है. नीतीश कुमार की इस यात्रा में कुल 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे.यात्रा के दौरान  नीतीश कुमार मजौलिया प्रखण्ड के शिकारपुर गांव भी जाएंगे. जहां प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. शिकारपुर को सीएम की प्रगति यात्रा के लिए सजाया गया, तो वहीं कई विकास कार्यों को पूरा किया गया है.

यात्रा को लेकर महिलाओं में उत्साह

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12:15 बजे शिकारपुर में लैंड करेंगे, जहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद 1:45 में बेतिया के लिए निकल जायेंगे.सीएम मनरेगा पार्क, अमृत सरोवर, तालाब, पुस्तकालय के साथ कई योजनाओं का शिलान्यास करनेवाले है.सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर महिलाओं में काफी ज्यादा उत्साह है, क्योंकि ये यात्रा पूर्ण रुप से महिलाओं को समर्पित है.