पटना(PATNA):आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार आज सीएम का पटना के ज्ञान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित होना था, जिसमें सीएम शामिल होनेवाले थे.

सीएम के सारे कार्यक्रमों को किया गया रद्द

आपको बताये कि आज सुबह 11 बजे बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में सीएम नीतीश को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने की वजह से अब सीएम नीतीश बिजनेस कनेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

सीएम कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी

 वहीं आज राजगीर में भी सीएम का कार्यक्रण था, वहां भी आज सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.बताया जा रहा है सीएम की तबीयत एकाएक खराब हो गई है.जिसके बाद सीएम कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. जिसमे कहा गया कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्वस्थ होने की वजह से आज के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये है.