पटना(PATNA): बिहार में शिक्षा में सुधार हो इसके लिए सरकार की तरफ से लेकर लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ की ओर से एक नया फरमान जारी किया है. अब एसीएस के इस फरमान से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. अब एसीएस एस सिद्धार्थ रोजाना 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे. इसको लेकर एस सिद्धार्थ ने अपना नंबर भी जारी किया है. इसी नबंर से वह बातचीत करेंगे. इसके लिए सभी शिक्षकों को आदेश दे दिया गया है.
वीडियो कॉल विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति देखने के लिए किया जाएगा
आपको बताये कि एस सिद्धार्थ के कॉलिंग नबंर 91534 68895 से रोजाना वीडियो कॉल से शिक्षकों से बातचीत की जाएगी. वीडियो कॉल का उपयोग विद्यालय, बच्चों की उपस्थिति आदि देखने के लिए किया जाएगा, यह प्रत्येक कार्य दिवस में किया जाएगा. एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि यह कदम शिक्षकों और स्कूल प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के लिए एक अनुशासित वातावरण तैयार करना सरकार की प्राथमिकता है.
इससे बिहार की सुरक्षा व्यवस्था में होगा सुधार
आपको बताये कि बिहार में लाखों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने के बावजूद सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन, पांचवीं और आठवीं के छात्रों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाई है. बच्चे अब भी पाठ्य पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में कमजोर पाए गए हैं. इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग ने ही बीते दिन दी थी. अब ऐसे में इस नए निर्देश से शिक्षा विभाग की निगरानी प्रणाली और मजबूत होगी. शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को तैयार रहना होगा क्योंकि किसी भी दिन उनकी बारी आ सकती है.

Recent Comments
Bikram kumar
9 months agoKodariya high school Minapur Muzaffarpur me kisivi baccha ka nahi aaya and 10 pradickal ke 6000 thousand liya ja raha hai
Bikram kumar
9 months agoKodariya high school Minapur Muzaffarpur me kisivi baccha ka nahi aaya and 10 pradickal ke 6000 thousand liya ja raha hai
Bikram kumar
9 months agoKodariya high school Minapur Muzaffarpur me kisivi baccha ka nahi aaya and 10 pradickal ke 6000 thousand liya ja raha hai