पटना(PATNA): जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे है, प्रदेश की सियासत में हलचल और गर्मी बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाकर राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया.

पढ़ें क्या है इस पोस्टर में

वीरचंद पटेल पथ पर लगाए गए इस पोस्टर में पार्टी प्रमुख चिराग पासवान की बड़ी तस्वीर के साथ उन्हें “बिहार का कोहिनूर” बताया गया है.पोस्टर पर लिखा है “बिहार मांगे चिराग, तन-मन का नूर है, चिराग बिहार का कोहिनूर है.

चिराग पासवान के पोस्टर ने मचाई बिहार की राजनीति में खलबली

पोस्टर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.एलजेपी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पोस्टर जनता के बीच चिराग पासवान की लोकप्रियता और उनकी स्वीकार्यता का प्रतीक है.हालांकि, विरोधी दल इस तरह के नारों और पोस्टरों को केवल चुनावी प्रचार का हिस्सा बता रहे हैं। उनके अनुसार, ऐसे पोस्टरों से जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है.गौरतलब है कि चिराग पासवान लगातार बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका मज़बूत करने की कोशिश कर रहे है.चुनावी मौसम में इस तरह के पोस्टर उनके समर्थकों के उत्साह और चुनावी रणनीति का हिस्सा माने जा रहे है.