रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भुरकुंडा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की बोलेरो (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01AH-1869) से कुछ लोग स्मैक और ब्राउन शुगर (हेरोइन) की खरीद-बिक्री करने के इरादे से भुरकुंडा आ रहे हैं.

सूचना के आधार पर एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने भुरकुंडा के विभिन्न इलाकों में वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान दोमुहानी रिमर साइड के पास एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया.

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राजेश कुमार बेदिया (पिता मछेन्दर बेदिया, कोड़ी बरकाकाना) और महफुज आलम (पिता स्व. अब्दुल रज्जाक, चैनगड्डा, जिला रामगढ़) बताया. दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक/ब्राउन शुगर लेकर जा रहे थे.

तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 9.07 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में भुरकुंडा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, तथा भुरकुंडा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्ट: अनुज कुमार