गोड्डा (GODDA) : गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है, जो 5 नवंबर की शाम से लापता थी. उसका शव घर के पीछे स्थित कुएं में तैरता मिला.
परिजनों के अनुसार, 5 नवंबर को शाम करीब 6 बजे काजल का पति मिथुन भगत से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मिथुन ने बताया कि वह अपनी मां को महागामा छोड़कर किराने का सामान लेने गया था और लौटने में देरी होने पर काजल ने नाराज़गी जताई थी. इसी झगड़े के बाद लगभग 6:30 बजे काजल घर से चली गई और वापस नहीं लौटी.
काजल के गायब होने के बाद परिवार ने आसपास खोजबीन की और मायके नाथनगर (भागलपुर) में भी जानकारी ली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों का कहना है कि वह पहले भी गुस्से में मायके चली जाती थी, इसलिए शुरुआत में उन्हें किसी अनहोनी का अंदेशा नहीं हुआ.
सुबह दिखा शव, पुलिस पहुंची मौके पर
शुक्रवार की सुबह गांव वालों ने घर के पीछे बने कुएं में एक शव देखा और तत्काल महागामा थाना को सूचना दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, एएसआई रोमा कुमारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
2023 में हुई थी शादी, एक साल का बच्चा
मिथुन भगत ने बताया कि काजल नाथनगर, भागलपुर की रहने वाली थी. दोनों की शादी 2023 में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. दंपती का एक साल का छोटा बच्चा भी है.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि काजल की मौत आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी.

Recent Comments