टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सांप को देखकर लोगों की बोलती बंद हो जाती है. जिस जगह भी सांप दिख जाए लोग अपना रास्ता बदल लेते है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुंदर से साडी पहने एक खूबसूरत महिला एक भारी भरकम जहरीले अजगर को पकड़ती हुई नजर आ रही है. जिसको देखकर लोग हैरान है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक महिला कैसे कर सकती है.
काफी डरावाना है वायरल वीडियो
महिलाएं छोटी सी छिपकलियों से भी डर जाती है लेकिन वायरल वीडियो में जिस तरह से भारी भरकम अजगर को काबू में करती हुई महिला दिखायी दे रही है उसको देख कर लोगों को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि जो वह वीडियो में देख रहे है वह सच है.वायरल वीडियो जितना डराने वाला है उतना ही रोमांचक भी है जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे है और लाइक शेयर कमेंट कर रहे है.
अब तक 16 मिलियन व्यूज मिल चुके है
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि साड़ी पहनी महिला ने कैसे अजगर की पूंछ पकड़ी हुई है और इसी बीच अजगर ने उसपर अटैक कर दिया, जिससे डरकर उसने उसकी पूंछ तो छोड़ ही दी, साथ ही डर के मारे वहां से दूर भी हट गई. इसके बाद अजगर धीरे-धीरे झाड़ियों में घुसने लगा, लेकिन महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. उसने फिर से अजगर की पूंछ पकड़ ली और झाड़ियों से बाहर खींचने लगी. उसने बड़ी मुश्किल से अजगर को झाड़ियों से बाहर निकाला और उसका रेस्क्यू किया.जिसको देखकर रोंगटे खड़े हो गए.
काफी धमाल मचा रहा है वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर munna_snake_rescuer नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक 16 मिलियन लोगों ने देखा है वही है पर उसको 3 लाख लोगों ने लाइक भी किया है.लोग इसको काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं और महिला की तारीफ भी कर रहे है.वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
लोग भर भरकर कमेंट कर रहे है कमेंट
वीडियो पर यूजर्स काफी ज्यादा कमेंट कर रहे है एक यूजर ने कहा ये महिला तो असली शेरनी निकली, ऐसी हिम्मत हर किसी में नहीं होती’, तो किसी ने कहा कि ‘मैं तो स्क्रीन पर देखकर ही कांप गया और ये बिना डरे पकड़ भी ली’. वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो देखकर अब समझ आया कि डर पर जीत ही असली ताकत है’, तो किसी ने इस महिला को ‘रियल-लाइफ वंडर वुमन’ करार दिया है.

Recent Comments