पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही परिवार से जुड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र पर तीखा हमला बोला है.पत्रकारों से बातचीत में तेज ने कहा कि “भाई वीरेंद्र जैसे लोग घटने वाले है, इन लोगों का काम ही धमकी देना और बिहार को बर्बाद करना रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मनेर में एक मतदान केंद्र पर भाई वीरेंद्र ने दरोगा को धमकी दी, जो बेहद निंदनीय है.
दलितों से मारपीट पर भड़के प्रताप
राजद कार्यकर्ताओं द्वारा दलित की पिटाई के मामले पर भी तेज प्रताप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जो लोग इस घटना में शामिल है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.सरकार और चुनाव आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.तेज प्रताप ने साफ कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए.
पढ़ें निरहुआ ने राजद पर क्या कहा
वहीं भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा है कि राजद के लोग गुंडागर्दी करते रहे है.इसी चुनाव में जनता उनको हिसाब देने जा रही है उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के मुद्दे पर वोट मांगते हैं और निश्चित तौर पर हम लोगों की सरकार बनेगी.

Recent Comments