पटना(PATNA):बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है.निर्वाचन आयोग ने संकेत दिया है कि चुनाव की आधिकारिक घोषणा 6 अक्तूबर के बाद की जाएगी. इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त 6 अक्तूबर के बाद बिहार दौरे पर आएंगे.
आयोग ने सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग पर दिया है ये निर्देश
निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है. मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आयोग ने स्पष्ट कहा है कि 6 अक्तूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और उसकी रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराई जाए.
आयोग ने पुलिस DGP, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिवों को लिखा पत्र
इस संबंध में आयोग ने न सिर्फ मुख्य सचिव, बल्कि पुलिस महानिदेशक (DGP), विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिवों को भी पत्र लिखा है.आयोग के निर्देश के बाद अब प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.माना जा रहा है कि तय समयसीमा में अधिकारियों का तबादला और चुनावी तैयारियों से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएंगी.

Recent Comments