TNP DESK- बिहार में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है.  2025 के विधानसभा चुनाव में धर्मेंद्र प्रधान की चुनौती बड़ी हो सकती है.  क्योंकि बिहार चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है.  अगले महीने चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है.  लेकिन सरगर्मी बढ़ी हुई है.  सभी दलों का एक ही हाल है.  सीट बंटवारे की घोषणा अभी नहीं हुई है.  आज मुजफ्फरपुर में एनडीए की सभा में नीतीश कुमार के कार्यकर्ता और चिराग पासवान के लोग आपस में भिड़ गए.   मारपीट और तोड़फोड़ की वजह से भगदड़ मच गई.  कुर्सियां तोड़ दी गई. मतलब एनडीए में घमाशान हुआ. जदयू मंत्री पर प्रशांत किशोर के आरोप की वजह से कलह है.  इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भाजपा में रहेंगे या भाजपा छोड़ेंगे अथवा नई पार्टी बनाएंगे, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है.  भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायरमेंट के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बने आर के सिंह बिहार में चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने के मुहाने पर खड़े है.  वह अपनी नाराजगी मीडिया से खुलकर व्यक्त कर रहे है. 

आरके सिंह छोड़ सकते है भाजपा ,बना सकते है नई पार्टी 
 
आरा में  एक बैठक के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से नई पार्टी बनाने के  भी संकेत दिए.  आरके सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब देने या इस्तीफा देने को कहा था.  देश के गृह सचिव रह चुके आरके सिंह फिलहाल नेतृत्व से नाराज चल रहे है.  इधर प्रशांत किशोर का हमला एनडीए के नेताओं पर रुकने  का नाम नहीं ले रहा है.  वह लगातार कह रहे हैं कि उनके पास भ्रष्ट नेता और मंत्रियों की लंबी सूची है.  सब की फाइल उनके पास तैयार है.  जरूरत के हिसाब से जनता के पास सभी सूचनाओं को रखा जाएगा. वह डंके की चोट पर कह रहे है कि भ्रस्ट नेता फड़फड़ाये नहीं ,अगली क़िस्त जल्द जारी होगी. 

एनडीए नेताओं -प्रशांत किशोर का विवाद बढ़ता जा रहा 

देखा जाए तो  एनडीए नेताओं के साथ जन सुराज  के सूत्रधार प्रशांत किशोर का विवाद  बढ़ता जा रहा है.  बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जदयू के एमएलसी अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर 100 करोड रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है.  मंत्री ने प्रशांत किशोर पर गलत बयान बाजी करने और उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.  उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर अपने आरोपों के लिए क्षमा मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड रुपए की संपत्ति 2 साल में जुटाने  का आरोप लगाया था.  अशोक चौधरी पहले भी प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा कर चुके है. अशोक चौधरी पर आरोप के बाद जदयू के मुख्या प्रवक्ता नीरज कुमार कह चुके है कि अशोक चौधरी को सामने आकर आरोपों पर बिंदु वार जवाब देना चाहिए. 

गुरुवार को कांग्रेस महासचिव नासिर हुसैन ने ऐसा क्यों कहा? 

इधर गुरुवार को कांग्रेस महासचिव नासिर हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव "2025 में महागठबंधन के प्रचार को कांग्रेस लीड करेगी.  पार्टी अपने मुद्दों को महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराएगी , माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार चुनाव प्रचार के "ड्राइविंग सीट" पर बैठने की लगातार कोशिश कर रही है और यही वजह है कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के सवाल पर कांग्रेस के बड़े नेता कुछ नहीं बोल रहे है.  महासचिव ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में वादों को शामिल करने के बाद सत्ता में आने पर उसे पूरा किया जाएगा.  कांग्रेस ने 76 सीटों की लिस्ट तेजस्वी यादव को  दी है. पार्टी ने यह भी कह दिया है की सीट शेयरिंग में देरी हुई तो कांग्रेस 30  सीटों पर अपने कैंडिडेट को प्रचार की हरी झंडी दे देगी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो