पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही महिलाओं को लेकर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में आज से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ‘महिला संवाद कार्यक्रम’ की शुरुआत की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं के साथ संवाद कर सरकार बनने पर लागू की जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदा योजनाओं पर भी निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की महिलाएं बुद्धि में नंबर वन हैं, लेकिन राज्य नकलची में भी नंबर वन है. उन्होंने दावा किया कि आरजेडी सत्ता में आई तो "माई-बहन-मान योजना" की शुरुआत होगी. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महिलाओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं. दोनों दलों के इस राजनीतिक दांव से साफ है कि इस बार बिहार चुनाव में महिला मतदाता निर्णायक भूमिका निभाने वाली हैं.

Recent Comments