टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार की बेटियों को बचाने और उनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर सरकार की ओर से कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है. जिसके तहत बेटियों की शिक्षा ,उनके विवाह और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आर्थिक रूप से सरकार मदद करती है. इन योजनाओं में कन्या सुरक्षा योजना भी शामिल है. इस योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 2 हजार रुपये उसके नाम पर यूको या आईडीबीआई बैंक में सरकार जमा करती है.वही जब बच्ची 18 साल की हो जाती है तो उसके मैच्योरिटी का पैसा उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
पढ़ें योजना का मुख्य उदेश्य
वहीं इस योजना की सबसे बड़ी शर्त है कि यदि 18 साल से पहले बच्चे की मृत्यु हो जाती है, तो यह पैसा महिला विकास निगम को दे दिया जाता है, पैसा का कोई लाभ परिवार को नहीं मिलता है.आपको बताये कि कन्या सुरक्षा योजना का मुख्य उदेश्य बिहार में हो रहे भ्रण हत्या पर रोक लगाना है.वहीं इसके तहत बिहार में बच्चियों के जन्मदर में बढ़ोतरी को प्रोत्साहित करना है. इस योजना का लाभ एक परिवार से दो बच्चियों को ही मिलता है.बिहार सरकार की माने तो अब तक कुल 15 लाख बच्चियों को कन्या सुरक्षा योजना का लाभ मिल चुका है.
पढ़ें क्या है योजना का लाभ लेने की शर्तें
किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार की ओर से कई तरह की शर्तें रखी जाती हैं. कन्या सुरक्षा योजना के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. जिसका लाभ लेने के लिए उसको पूरा करना जरुरी है.जिसमे सबसे पहली शर्त ये है कि आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए. वहीं आवेदक बीपीएल कार्ड धारक भी होना जरुरी है. बच्ची के जन्म के एक साल के भीतर योजना के लिए अप्लाई या रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है.
वहीं कन्या सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावजों की जरूरत पड़ती है, जो इस प्रकार है-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का बैंक डिटेल
इस तरह करें योजना के लिए आवेदन
चलिए जान लेते हैं कि आप कन्या सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, तो इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है.इसके लिए आपको आंगनबाडी केंद्र जाकर योजना का फॉर्म लेना है, और उसमे पूछी गई जरूरी जानकारी को सही-सही भरना है और उस फॉर्म को आंगनबाडी सेविका के पास ही जमा कर देना है.यदि आपकी ओर से दी गई सारी जानकारी सही पाई जायेगी, तो आपको योजना का लाभ मिल जायेगा.
Recent Comments