भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर साल 2011 में निकाली गई होमगार्ड की बहाली अब तक अधर में लटकी हुई है, जिससे नाराज़ होकर भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों से आए सैकड़ों अभ्यर्थियों जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है.
पढ़े क्या है अभ्यर्थियों का आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि13 वर्षों से वे इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं की गई है, जो उनके साथ अन्याय है प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नौकरी नहीं तो वोट नहीं" और "हमारा हक हमें दो" जैसे नारे लगाए उनका कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और अपनी आवाज को और तेज़ करेंगे.
पढें क्या कह रहे हैं अभ्यर्थी
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि बहाली प्रक्रिया को लेकर जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा जिलाधिकारी के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी कुछ हद तक शांत हुए, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि 2011 में होमगार्ड की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे शारीरिक परीक्षा और दस्तावेज़ जान जैसी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी अब तक अंतिम चयन सूची जारी नहीं की गई उनका आरोप है कि सरकार इस बहाली को लेकर गंभीर नहीं है और बार-बार सिर्फ आश्वासन देकर समय बिताया जा रहा है.
अब धैर्य टूट रहा
अभ्यर्थियों में काफी ग़ुस्सा देखा गया और उनका कहना है कि उनका धैर्य अब टूटने की कगार पर है कई युवाओं ने बताया कि वे अब ओवरएज हो चुके हैं और यदि यह नौकरी नहीं मिलती है तो उनके पास आगे कोई विकल्प नहीं बचेगा प्रदर्शन के माध्यम से अभ्यर्थियों ने सरकार को सीधा संदेश दिया है कि यदि उन्हें उनका न्यायिक हक और रोजगार नहीं दिया गया, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे और मतदान के समय इसका जवाब देंगे.
Recent Comments